गोंडा - जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस के चलते पूरे विश्व मे त्राहि-त्राहि मची हुई है,इससे बचने के लिये लोग तरह-तरह का उपाय तलाश रहे हैं। वहीं ऊपर वाले शुक्र कहें या जनपदवासियों का सौभाग्य। हमारा जिला कोरोना की चपेट से बाहर है। भेजे गये100 सैम्पल में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जो जनपदवासियो के लिये बड़ी राहत भरी खबर है,जिले में अब तक कोरोना का कोई भी केस नहीं पाया गया है। जिलाधिकारी डॉ नितिन वंसल व पुलिस अधीक्षक आर के नैयर खुद सड़कों पर निकल पड़े हैं और लॉक डाउन का पालन करा रहे हैं। डीएम ने मेडिकल स्टोर और राशन की दुकानों पर पहुँचकर डिस्टेंसिंग का पालन कराने के निर्देश दिये।जिले के दोनों अधिकारी लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में जुटे हैं।
Tags
Gonda