करनैलगंज/गोण्डा - विगत दिनों फरेन्दा जरवल मार्ग (राज्य मार्ग सं० 1 ए) के किमी० 221 में स्थित सरयू नदी के कटराघाट पर निर्मित सरयू पुल के क्षतिग्रस्त होने पर 25 सितम्बर को भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित कर दिया गया था,लेकिन हल्के चाहनों के आवागमन की सुविधा थी तथा लो०नि०वि० लखनक द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी के संयुक्त निरीक्षणोपरान्त दिये गये निर्देशों कम में सेतु के मरम्मत कार्य चल रहा था। लेकिन हल्के वाहनों के आवागमन के कारण पुल पर जहाँ एक ओर आए दिन जाम की स्थिति से लोग परेसान दिख रहे थे वहीं दूसरी ओर पुल का मरम्मत कार्य भी प्रभावित हो रहा था। जिसे देखते हुए पीडब्लूडी बिभाग द्वारा आज से यातायात को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है।
Tags
Gonda