गोण्डा - जिले के देहात कोतवाली में तैनात जनपद मऊ के मधुबन थाना अन्तर्गत हतवाशंकर गांव निवासी आशीष मल्ल ने बीती रात्रि में अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस कर्मियों द्वारा उसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। देहात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक वकील पांडे सहित तमाम पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गये। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचना देकर गोंडा बुलाया गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है।
Tags
Gonda