जिला ही नहीं दूसरे प्रान्तों में आपराधिक वारदातों में शामिल इनामी बदमाश साथी संग अरेस्ट,असलहा बरामद,घोषित था इनाम।

[16/03, 14:58] Shubhash SinGh: 🔹 *15,000/- का ईनामिया साथी अभियुक्त के साथ चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार, अवैध तमंचा भी बरामद-*  

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 
01. राधिका प्रसाद उर्फ प्रधाने पुत्र संगम लाल नि0 ज्ञानीपुर ईश्वरी थाना छपिया जनपद गोण्डा । 
(रु0 15000/- का ईनामिया )
02. संतोष कुमार वर्मा पुत्र स्व0 कृष्ण मोहन वर्मा नि0 ग्राम दुर्गापुर थाना छपिया जनपद गोण्डा ।

*पंजीकृत अभियोग-*
01. मु0अ0सं0- 81 / 21, धारा 401 भादवि0 थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0- 82 / 21, धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0- 83 / 21, धारा 4 / 25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
 
*बरामदगी-*
01. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस ।
02. एक अदद नाजायज चाकू ।
03. चोरी करने के उपकरण ।

*अभियुक्त राधिका प्रसाद उर्फ प्रधाने का अपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0अ0-  07 / 2013,  धारा 379.411.413 भादवि0 थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0अ0-  46 / 2013,  धारा 379.411 भादवि0 थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0अ0-  67 / 2013,  धारा 379.411 भादवि0 थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0अ0-  94 / 2013,  धारा 379.201 भादवि0 थाना उतरौला  जनपद बलरामपुर ।
05. मु0अ0अ0- 101 / 2013, धारा 379.201 भादवि0 थाना उतरौला  जनपद बलरामपुर ।
06. मु0अ0अ0-  17 / 2015, धारा 3 आर0पी0 ( यू0पी0) एक्ट जनपद गोण्डा  ।
07. मु0अ0अ0- 17 / 2015, धारा 41 / 109 सीआरपीसी थाना छपिया जनपद गोण्डा  ।
08. मु0अ0अ0- 221 / 2016, धारा 41 / 109 सीआरपीसी थाना छपिया जनपद गोण्डा  ।
09. मु0अ0अ0- 260 / 2016, धारा 41 / 109 सीआरपीसी थाना छपिया जनपद गोण्डा  ।
10. मु0अ0अ0- 528 / 2020, धारा 41 .411.414 भादवि0  थाना छपिया जनपद गोण्डा  ।

*अभियुक्त संतोष  कुमार वर्मा का अपराधिक इतिहास-*
01. मु0अ0सं0- 257 / 2010, धारा 328.379.411.34 भादवि0 थाना मधु विहार पूर्वी दिल्ली ।
02. मु0अ0सं0- 07 / 2013, धारा 379 भादवि0 थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0- 34 / 2013, धारा 379.411.413 थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0सं0- 15 / 2014, धारा 3 आर0पी0एफ0 ( यू0पी0) एक्ट जनपद गोण्डा ।
05. मु0अ0सं0- 17 / 2015, धारा 3 आर0पी0एफ0 ( यू0पी0) एक्ट जनपद गोण्डा ।
06. मु0अ0सं0- 16 / 2019, धारा 411.414 भादवि0 थाना जी0आ0पी0 जनपद गोण्डा ।

*संक्षिप्त विवरण-*
जनपद गोण्डा मे अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे वांछित / पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिए थे । जिसके क्रम में थाना छपिया को बडी सफलता प्राप्त हुई ।  
          उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 16.03.2021 को थानाध्यक्ष छपिया मय पुलिस टीम के क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास की सूचना पर रु0 15,000/-  के ईनामिया अभियुक्त राधिका प्रसाद उर्फ प्रधाने को उसके साथी अभियुक्त के साथ चोरी की योजना बनाते समय गिरफ्तार कर लिया गया । दौरान जामातलाशी अभियुक्त राधिका प्रसाद उर्फ प्रधाने के कब्जे 01 अदद नाजायज चाकू, अभियुक्त संतोष कुमार वर्मा के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस व चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्त राधिका प्रसाद उर्फ प्रधाने थाना को0 देहात में पंजीकृत अभियोग 528 / 2020, धारा 41.411.413 भादवि0 में वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने रु0 15,000/- का पुरस्कार घोषित किया था । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को पंजीकृत अभियोग के तहत माननीय न्यायालय रवाना किया गया  ।

*गिरफ्तारकर्ता टीम-*
01. थानाध्यक्ष छपिया राकेश कुमार सिंह । 
02. उ0नि0 अरुण कुमार राय ।
03. उ0नि0 राजकुमार सिंह ।
04. उ0नि0 राकेश  ।
05. हे0का0 मनोज यादव  । 
06. हे0का0 मुनीब यादव ।
07. हे0का0 उमेश प्रसाद ।
08. हे0का0 राजकिशोर ।
09. का0 अखिलेश कुमार राय ।
10. का0 रामू सिंह ।
🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔🚔
[16/03, 15:52] Shubhash SinGh: गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. राधिका प्रसाद उर्फ प्रधाने पुत्र संगम लाल नि0 ज्ञानीपुर ईश्वरी थाना छपिया जनपद गोण्डा । 
(रु0 15000/- का ईनामिया )
02. संतोष कुमार वर्मा पुत्र स्व0 कृष्ण मोहन वर्मा नि0 ग्राम दुर्गापुर थाना छपिया जनपद गोण्डा ।

पंजीकृत केश
01. मु0अ0सं0- 81 / 21, धारा 401 भादवि0 थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0सं0- 82 / 21, धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0- 83 / 21, धारा 4 / 25 आर्म्स एक्ट थाना छपिया जनपद गोण्डा ।
 
बरामदगी 
01. 01 अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस ।
02. एक अदद नाजायज चाकू ।
03. चोरी करने के उपकरण ।

1.अभियुक्त राधिका प्रसाद उर्फ प्रधाने का अपराधिक इतिहास-

01. मु0अ0अ0-  07 / 2013,  धारा 379.411.413 भादवि0 थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
02. मु0अ0अ0-  46 / 2013,  धारा 379.411 भादवि0 थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0अ0-  67 / 2013,  धारा 379.411 भादवि0 थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0अ0-  94 / 2013,  धारा 379.201 भादवि0 थाना उतरौला  जनपद बलरामपुर ।
05. मु0अ0अ0- 101 / 2013, धारा 379.201 भादवि0 थाना उतरौला  जनपद बलरामपुर ।
06. मु0अ0अ0-  17 / 2015, धारा 3 आर0पी0 ( यू0पी0) एक्ट जनपद गोण्डा  ।
07. मु0अ0अ0- 17 / 2015, धारा 41 / 109 सीआरपीसी थाना छपिया जनपद गोण्डा  ।
08. मु0अ0अ0- 221 / 2016, धारा 41 / 109 सीआरपीसी थाना छपिया जनपद गोण्डा  ।
09. मु0अ0अ0- 260 / 2016, धारा 41 / 109 सीआरपीसी थाना छपिया जनपद गोण्डा  ।
10. मु0अ0अ0- 528 / 2020, धारा 41 .411.414 भादवि0  थाना छपिया जनपद गोण्डा  ।

2. अभियुक्त संतोष  कुमार वर्मा का अपराधिक इतिहास-

01. मु0अ0सं0- 257 / 2010, धारा 328.379.411.34 भादवि0 थाना मधु विहार पूर्वी दिल्ली ।
02. मु0अ0सं0- 07 / 2013, धारा 379 भादवि0 थाना खोड़ारे जनपद गोण्डा ।
03. मु0अ0सं0- 34 / 2013, धारा 379.411.413 थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा ।
04. मु0अ0सं0- 15 / 2014, धारा 3 आर0पी0एफ0 ( यू0पी0) एक्ट जनपद गोण्डा ।
05. मु0अ0सं0- 17 / 2015, धारा 3 आर0पी0एफ0 ( यू0पी0) एक्ट जनपद गोण्डा ।
06. मु0अ0सं0- 16 / 2019, धारा 411.414 भादवि0 थाना जी0आ0पी0 जनपद गोण्डा ।


गोण्डा - जिले में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे  अभियान तथा घोषित अभियुक्तों की सीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा जारी निर्देश के क्रम में छपिया पुलिस ने बडी सफलता  हासिल की है।   
इस क्रम में मिली जानकारी के मुताविक मंगलवार को थानाध्यक्ष छपिया राकेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रु0 15,000/-  के ईनामिया अभियुक्त राधिका प्रसाद उर्फ प्रधाने को उसके साथी अभियुक्त के साथ चोरी की योजना बनाते वक्त गिरफ्तार कर लिया गया । तथा जामातलाशी में अभियुक्त राधिका प्रसाद उर्फ प्र के कब्जे 01 अदद नाजायज चाकू, अभियुक्त संतोष कुमार वर्मा के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस व चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये । अभियुक्त राधिका प्रसाद उर्फ प्रधाने थाना को0 देहात में पंजीकृत अभियोग 528 / 2020, धारा 41.411.413 भादवि0 में वांछित चल रहा था,जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा रु0 15,000/- का पुरस्कार घोषित किया गया था । गिरफ्तारी टीम मे थानाध्यक्ष छपिया राकेश कुमार सिंह,उ0नि0 अरुण कुमार राय,उ0नि0 राजकुमार सिंह,उ0नि0 राकेश, हे0का0 मनोज यादव,हे0का0 मुनीब यादव, हे0का0 उमेश प्रसाद. हे0का0 राजकिशोर,
0का0 अखिलेश कुमार राय तथा. का0 रामू सिंह का नाम शामिल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form