गोण्डा - श्रीराम लीला कमेटी रानी बाजार बड़गांव द्वारा भरत मिलाप एवं राजगद्दी कार्यक्रम का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष वैभव नारायन द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उपरान्त बांके बिहारी एवं राधा कृष्ण की जुगल जोड़ी ने भक्तिमय गीतों से उपस्थित जनसमुदाय को भाव विभोर कर दिया।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम लीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में अयोध्या से आये कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुती एवं अद्भुत झांकी दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। वहीं पर स्थानीय एवं बाहरी जनपद से आये कलाकारों ने शंकर पार्वती का अद्भुत नृत्य, राधा कृष्ण की झांकी तथा फूलों की होली से दर्शकों के बीच खेलकर मौजूद लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रूप से धु्रव गुप्ता, राजू मोदनवाल, मिन्टू कसौधन, गोलू गुप्ता, पप्पू गुप्ता, भोला मोदनवाल, महेश कैटर्स, शम्भू महन्त, अशोक कसौधन, तरूण गुप्ता, सन्तोष गुप्ता आदि ने काफी प्रयास किया तथा आम जनमानस को स्थान ग्रहण करने एवं आवश्यकतानुसार जलपान की सुविधा भी उपलब्ध करायी। इस अवसर पर रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव ने राजू छलिया द्वारा प्रस्तुत फूलों की होली कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित कलाकारों एवं आयोजकों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी आ आभार प्रकट किया।
Tags
Gonda